नई दिल्ली : रियो ओलंपिक और जापान ओपन में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हाल में जारी हुई ताज़ा बैडमिंटन रैंकिंग में इंडियन प्लेयर्स को फायदा हुआ है. पुरुषो की रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर चढ़ते हुए श्रीकांत ने टॉप 10 खिलाड़ियों में जगह बनाई है. हालाँकि वह बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में नौवें नंबर पर हैं.
वही दूसरी और दूसरे ओलंपिक के बाद दूसरे किसी अन्य टूर्नामेंट में हिस्सा नही लेने के बाद भी महिलाओं की सिंगल रैंकिंग में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु दोनों को फायदा मिला है. रियो के बाद घुटने की चोंट से जूझ रही पूर्व नंबर वन साइना को तीन स्थानों का फायदा मिला और वह पांचवें नंबर पर हैं.
वही रियो में रजत पदक जीतकर देश को होर्नवित करने वाली पीवी सिंधु को भी दो स्थानों का फायदा मिला और वह आठवें नंबर पर काबिज हुई है. अगर रैंकिंग में गिरावट देखे तो अजय जयराम 9 नंबर फिसलकर 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, एचएस प्रणय 31वें और बीएस प्रणीत 35वें नंबर पर हैं.
चीन के हुआंग को हराकर कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जयराम