रीमेक गाना गाने पर बोले बादशाह- 'इंडस्ट्री में अपने रिश्तों के चलते करना पड़ा...'

रीमेक गाना गाने पर बोले बादशाह- 'इंडस्ट्री में अपने रिश्तों के चलते करना पड़ा...'
Share:

बॉलीवुड में रीमेक और रीमिक्स का दौर इस समय ऐसा चल रहा है मानो कोई और गाने है ही नहीं. इस समय बॉलीवुड में 80-90 के दशक के सॉन्ग्स को नए कलेवर में रीमिक्स कर उन्हें दर्शकों के सामने लाया जा रहा है जो कई हद तक दर्शकों को पसंद भी आ रहा है और नहीं भी. ऐसे में इस समय पुराने सॉन्ग्स के रिमिक्स बनने का सिलसिला धड़ल्ले से जारी है. वहीं बीते दिनों ही म्यूजिक कंपोजर विशाल-शेखर ने अपने एक ट्वीट के सहारे कहा था कि, 'किसी ने भी अगर उनके गाने को रीमिक्स करने की कोशिश की तो वे कानून का सहारा लेंगे.'

वहीं अब रैपर बादशाह ने भी गानों के रीमेक को लेकर बात की. जी दरअसल बादशाह ने पिछले कुछ समय में ऐसे कई रीमिक्स में अपनी आवाज दी है और अपने फेवरेट रीमेक सॉन्ग के बारे में बात करते हुए बादशाह ने कहा, ''मेरा फेवरेट रीमेक 'आंख मारे' है. मुझे लगता है कि ये ओरिजिनल सॉन्ग से भी बेहतर है, लेकिन ऐसे बहुत सारे रीमेक हैं जो अच्छे नहीं हैं. मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें बनाया क्यों जा रहा है. मेरे लिए रीमेक का सफर खत्म हो चुका है. रीमेक सॉन्ग्स की क्वालिटी काफी गिर गई है.''

इसी के साथ आगे उन्होंने यह भी कहा, ''हालांकि मैं ये भी बता दूं कि मैंने हाल ही में एक रीमेक किया है और हमने इस गाने के लिए मीका सिंह का सॉन्ग लिया है. मीका ने खुद इस गाने को गाया भी है. मैंने एक गाना बनाया था 'हम्मा हम्मा' जो ओके जानू फिल्म के लिए था. ये गाना ए आर रहमान साहब को पसंद नहीं आया था. इसके 6 महीने बाद जब वे मुझे मिले थे. तो उन्होंने मुझे कहा था कि उन्हें ये गाना पसंद आया है और उन्होंने मुझे सॉरी कहा था. इस पर मैंने उन्हें कहा था कि आखिर आप मुझे सॉरी क्यों कह रहे हैं.'' आप सभी को पता ही होगा कि ए आर रहमान ने 90 के दौर में हिट सॉन्ग हम्मा हम्मा की कंपोजिशन की थी और बादशाह ने ये भी बताया कि, ''ऐसे कई रीमेक हैं जिन्हें उन्हें इंडस्ट्री में अपने रिश्तों के चलते करना पड़ा है.''

ब्लैक बिकिनी में अपना सेक्सी बदन दिखाती नजर आईं दिशा पटानी

सनी लियॉन की 'रागिनी MMS रिटर्न' का यह वीडियो हुआ वायरल

'Enter The Girl Dragon' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, साड़ी में खतरनाक स्टंट करती दिख रही हैं अभिनेत्री

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -