लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में माँ दुर्गा के विसर्जन जुलुस पर हुए हमले के 2 आरोपियों का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपी नेपाल भागने वाले थे। हमले वाले दिन से ही यूपी पुलिस इनकी तलाश में थी। आज गुरुवार (17 अक्टूबर) को पुलिस को इनकी लोकेशन के बारे में पता चला, जिसके बाद इनको ट्रैक कर लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों के नाम सरफराज और फहीम हैं।
हालाँकि, ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने मीडिया को जानकारी दी है कि फ़िलहाल, कैजुअल्टी के बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इस घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, एनकाउंटर में दो आरोपी यूपी पुलिस की गोली का निष्णा बने हैं। ये दोनों आरोपी बहराइच में कट्टरपंथियों के हमले के दौरान हुई रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल थे। इन्होंने ही साथियों संग मिलकर रामगोपाल पर फायरिंग की थी। घटना के दौरान के कुछ वीडियोज भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनमें अब्दुल हामिद की छत पर चार से पांच लोग दिखाई दे रहे हैं। इसी छत पर रामगोपाल मिश्रा को गोली मारी गई थी।
#WATCH | Bahraich, UP: | Bahraich incident | Chief Medical Officer of Bahraich, Dr Sanjay Kumar Sharma says, "Due to continuous beating, Ram Gopal Mishra lost a lot of blood due to which he died. The victim's left eye was injured by being hit with a sharp object...." pic.twitter.com/4lXRqqQvQh
— ANI (@ANI) October 16, 2024
बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा विगत रविवार की शाम लगभग 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था। ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में मुस्लिम बहुल मोहल्ले से गुजर रहा था, तभी मुस्लिम भीड़ ने जुलुस पर हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान मुस्लिम घरों की छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई थी।
इस दौरान रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसने दम तोड़ दिया। रामगोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज कस्बे में लोग आक्रोशित हो उठे। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर सहित कई वाहनों में तोड़फोड़ मचा दी और आगज़नी भी की। हिंसा का सिलसिला अगले दिन भी जारी रहा। जिसके कारण जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। खुद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया। फिलहाल, हालात सामान्य बताए जा रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबल अब भी तैनात हैं।
इस बीच बहराइच जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (CMO) संजय शर्मा के बयान से संकेत मिलता है कि रामगोपाल मिश्रा के साथ बर्बरता की गई थी। सामने आए एक वीडियो में वे कह रहे हैं कि, ''मेरी जानकारी में जो तथ्य आए है वो ये कि बॉडी पर 25-30 छर्रे लगने से बहुत ज्यादा खून बहा था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही बाई आँख के ऊपर कोई कुंद चीज लगने से फटने का निशान है। पैर के दोनों अंगूठों के बीच में भी चोट है। नाखून का कुछ हिस्सा भी गायब है।'' हालाँकि, बहराइच पुलिस प्रतड़ना की बात को नकार रही है।
DJ की तेज आवाज पर नाच रहे 13 वर्षीय लड़के की मौत, थिरकते रहे लोग
'जम्मू-कश्मीर को मिले राज्य का दर्जा..', जल्द सुनवाई को राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट
माँ-बेटे के बाद अब बेटी पहुंचेगी संसद, जानिए वायनाड से प्रियंका की जीत कैसे तय?