एसएस राजामौली के बजट के बारे में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं। अगर आप ये सोच रहे होंगे कि 'बाहुबली' के कलाकारों की फ़ीस भी तगड़ी होगी, तो आपका सोचना ग़लत है।
फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर शोबु यरलगड्डा ने कलाकारों की फीस के बारे में राज खोलते हुए बताया कि इस फ़िल्म को जो कामयाबी मिली है, उसकी तुलना में कलाकारों को जो फ़ीस मिली है, वो ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है। एक कार्यक्रम में शोबु ने कहा कि फ़िल्म का जो बजट है, उसके मुक़ाबले कलाकारों को कुछ ज्यादा फीस नहीं मिली है।
आधी रात को लड़कियों के साथ गंदा काम करते हैं बिग बॉस
साथ ही शोबू ने बताया कि बजट का बड़ा हिस्सा इसकी मेकिंग पर खर्च हुआ है। फ़िल्म की दोनों फ्रेंचाइजी प लगभग 450 करोड़ का खर्च हुआ है। आपको बता दें कि बाहुबली- द कन्क्लूजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फ़िल्म इसी साल 28 अप्रैल को रिलीज़ हो सकती है।
एडल्ट मैगजीन का बॉस वियाग्रा लेकर करता है खूबसूरत लड़कियों से SEX
बता दें, बाहुबली- द बिगिनिंग 2015 में रिलीज़ हुई थी जिसने दुनियाभर में क़रीब 586 करोड़ की मोटी कमाई की थी।