अगले साल यानि 2018 में बजाज और KTM की पार्टनरशिप के पूरे 10 वर्ष होने जा रहे है इस मौके पर दोनों मिलकर एक सुपरबाइक लेकर आ रहे है. खबरों के अनुसार इस धांसू बाइक का नाम Husqvarna है, दिखने में यह बाइक बेहद खूबसरत और धांसू है.
साल 2007 में बजाज और KTM के बीच साँझा करार हुआ था. बजाज ने केटीएम के 14 .5 फीसदी शेयर खरीदे थे जो अब 48 फीसदी के करीब हो गए है. फिलहाल बजाज सेल्स के आंकड़ों में पिछड़ा है इसलिए अब बाजार बढ़ाने की नई स्ट्रेटेजी के जरिये मजबूती पकड़ने की तरफ बढ़ रहा है.
साल 2013 में केटीएम ने Husqvarna मोटरसाइकिल से लॉन्ग टर्म लाइसेंस हासिल किया था. साल 2016 में कम्पनी ने दुनियाभर में 30000 बाइक्स बेचीं थी. अब नई स्ट्रेटेजी इस संख्या को और बढ़ाने पर है. बजाज और केटीएम का प्लान इस बाइक को भारत व इंडोनेशिया में बेचना है. जिस तरह ड्यूक और आरसी बाइक बम्पर बिकी है, वैसा ही प्रयास कम्पनी Husqvarna के लिए करेगी.
GST इम्पैक्ट : KTM ने बढ़ाई अपनी बाइक्स की कीमतें
अगले महीने लॉन्च हो सकती है बजाज पल्सर 160 NS
'इनक्रेडिबल इंडियंस' के साथ इंट्रोड्यूस हुई बजाज-वी सेकंड जनरेशन