Bajaj Auto के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है इस फेस्टिवल सीजन में बजाज के ग्राहकों को अपनी पपसन्दीदा बाइक खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पढ़ सकते है क्यूकि कंपनी ने एवेंजर के सभी मॉडल्स और पल्सर रेंज की ज्यादातर बाइक्स के दाम बढ़ाए हैं। कीमतों में की गई बढ़ोतरी 998 रुपये से 4,000 रुपये तक है। बजाज 150 और एवेंजर 160 स्ट्रीट के दाम में 998 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि पल्सर 150 Neon के दाम 4,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा, Dominar 400 की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये हो गई है। तो आज हम आपको बताने जा रहे है कंपनी द्वारा बढ़ाए गए इन कीमतों के बारे में कि एवेंजर और पल्सर की किन बाइक्स के दाम में कितनी बढ़ोतरी की गई है।
ग्राहकों की पसंदीदा बाइक पल्सर की कुछ मॉडल्स के दामों में बढ़ोतरी की गयी है जिसमे Pulsar NS200 की कीमत में 1,299 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पहले दिल्ली में Pulsar NS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1,13,056 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 1,14,355 रुपये हो गई है। Pulsar 150 Twin Disc की कीमत में 999 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में Pulsar 150 Twin Disc की एक्स-शोरूम कीमत पहले 88,838 रुपये थी, जो कि दाम बढ़ने के बाद 89,837 रुपये हो गई है। बजाज की Pulsar Neon के दाम में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले दिल्ली में Pulsar Neon की एक्स-शोरूम कीमत 71,200 रुपये थी, जो अब बढ़ोतरी के बाद 75,200 रुपये हो गई है। बजाज की Avenger 220 Cruise बाइक 1,197 रुपये महंगी हुई है। पहले, दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,03,891 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 1,05,088 रुपये हो गई है। वहीं, Avenger 220 Street के दाम में भी 1,197 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पहले इस बाइक की कीमत 1,03,891 रुपये थी, जो कि अब 1,05,088 रुपये हो गई है।
सरकार का ट्रैफिक पुलिस को फरमान, अब इन पर नहीं कटेगा चालान
Renault की नयी पेशकश नए फीचर्स और बदलाव के साथ, देखे पहली झलक यहाँ
Hero Xtreme Sports से TVS Apache RTR 160 कितनी है पावरफुल, जानिए हर छोटी से छोटी जानकारी