विश्वस्तर पर नाम कमा चुकी Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से Bajaj Avenger Street 220 को हटा दिया है. फिलहाल बजाज की वेबसाइट पर Avenger की 2 बाइक Avenger Cruise 220 और Avenger Street 160 शामिल हैं. फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी Bajaj Avenger Street 220 को BS6 में अपडेट की जाएगी या नहीं की जाएगी. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
TVS : Norton मोटरसाइकिल्स की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर कंपनी ने बोली यह बात
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Bajaj Avenger Street 220 में BS4 220cc का सिंगल सिलेंडर इंजन था जो 19 hp की पावर और 17.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता था. फिलहाल बजाज की ऑफिशियल वेबसाइट पर Avenger की ये दो बाइक मौजूद हैं.
Bajaj Pulsar 125 BS6 इंजन के साथ बाजार में हुई पेश, यूजर्स को मिले कई जबरदस्त फीचर
अगर बात करें इंजन और पावर की तो Avenger Cruise 220 BS6 में 220cc का इंजन है जो कि 8500 Rpm पर 18.7 Hp की पावर और 7000 Rpm पर 17.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. कीमत की बात की जाए तो Avenger Cruise 220 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.16 लाख रुपये है. साथ ही, Bajaj Avenger Street 160 BS6 में 160cc का इंजन है जो कि 14.8 Hp की पावर और 13.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. कीमत की बात की जाए तो Avenger Street 160 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 93,677 रुपये है.
भारत में 2020 Triumph Street Triple RS हुई लॉन्च, जानें कब प्रांरभ होगी डिलीवरी
50000 रु से कम कीमत में ये है धांसू BS6 बाइक
इस महीने में Yamaha FZ 25 और FZS 25 के BS6 वेरिएंट्स हो सकते है लॉन्च