दोपहिया वाहनों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध बजाज के लिए पिछला साल यानी कि 2018 ही पूरी तरह से सफल रहा है, लेकिन कंपनी के लिए साल का अंतिम महीना यानी कि दिसंबर सबसे ख़ास रहा हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान कंपनी की बिक्री में गजब का उछाल देखा गया है.
टाटा मोटर्स का भविष्य का प्लान, 2020 तक उतारेगी 7-8 नए वाहन
जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर 2018 की बजाज की सेल्स रिपोर्ट हाल ही में कंपनी ने पेश की हैं और दिसंबर महीने में कुल बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 3,46,199 वाहन हो गई है. कंपनी के लिए यह एक सुखद अनुभव है. हालांकि जहां बजाज की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी वहीं इसकी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है.
इन्तजार की घड़ियां खत्म, इस दिन झलक दिखाने आ रही है Jimny
इससे पहले दिसंबर 2017 में कुल 2,92,547 वाहन बेचे थे, जो इस साल 3,46,199 हो गए है. कंपनी ने हाल ही में कहा कि संबर 2018 में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 2,98,855 इकाई रही हैं और दिसंबर 2017 में उसने 2,28,762 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी. अतः साल 2017 की तुलना में कंपनी ने साल 2018 में अच्छी सफलता पाई है. जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस दौरान 26 प्रतिशत गिरकर 47,344 वाहन आ पहुँची और दिसंबर 2017 में यह आंकड़ा 63,785 इकाइयों पर टिक हुआ था.
आज ही महज 1100 रु में खरीद लाएं हीरो की कोई भी बाइक, साथ ही पाएं 5000 रु की छूट