दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों का निर्माण करने वाली कंपनी बजाज आॅटो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 5.28 प्रतिशत से बढ़कर 1,256.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया गया. बजाज और उसके ग्राहकों के लिए यह एक वाकई काफी अच्छी खबर है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,193.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कंपनी ने कमाया था.
होंडा की इस धाकड़ बाइक ने दी दस्तक, कीमत...
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये आंकड़े कंपनी द्वारा आज जारी किए गए है. आज जारी इन आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य अवधि में उसकी कुल आमदनी 6,863.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,368.31 करोड़ रुपये हुई है. बता दें कि इस अवधि में उसका कुल खर्च 5,346.40 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,716.42 करोड़ रुपये तक आ गया है. इस दौरान कंपनी को निवेश से 297.54 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 241.53 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.
3.37 लाख रु की इस धाँसू बाइक ने हिंदुस्तान में रखें अपने कदम
बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल परिसंपत्ति भी आलोच्य तिमाही में 22,9783.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,569.28 करोड़ रुपये रही है. वहीं समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 8,04,645 मोटरसाइकिलों एवं हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की है, जो वित्त वर्ष 2018 की समान तिमाही में बिके 6,68,935 वाहनों की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें...
लॉन्च हुआ hero का इस तरह का पहला स्कूटर, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश...
3131 रु दीजिए और इस दिवाली घर ले आए Honda Activa 5G
ग्रेजिया 125 बनाम एक्टिवा 125 : किसमें हैं दम, जो खरीदने पर कर दें आपको मजबूर ?