बजाज ऑटो लिमिटेड, भारत की निजी और सबसे बडी़ दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। बजाज ऑटो लिमिटेड, बजाज समूह का एक हिस्सा है। बजाज ऑटो स्कूटर, मोटरसाइकल, ऑटो रिक्शा और मोटरवाहन आदि का निर्माण एवं निर्यात भी करता है।
हाल ही में बाजाज ने अपनी बाइक 'बॉक्सर' के बारे में कहा कि यह बाइक लोगों को एक बार फिर से देखने को मिल सकती है। 100सीसी बॉक्सर की बेहतरीन सफलता के बाद कंपनी ने पहले भी 150सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन यह असफल रही। उस वक्त 150सीसी सेगमेंट में यह सबसे सस्ती बाइक थी।
उम्मीद के अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने की वजह से कंपनी को इसका प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा। अब खबर है कि बॉक्सर एक्स150 का ऐडवेंचर वर्शन टेस्टिंग के दौरान देखने को मिला है। नई बॉक्सर में ब्लैक अलॉय वील्स और फ्रंट फेंडर्स देखे गए हैं। लुक को काफी हद तक पुरानी बॉक्सर बाइक जैसा रखा गया है। लंबे सफर में कंफर्ट देने के लिए चौड़े टायरों का इस्तेमा भी इस बाइक में किया गया है।
मारुती सुजुकी की बेलेनो आरएस आज होगी लांच
BMW की सुपरबाइक अप्रैल में होगी लॉन्च, केटीएम को देगीं चुनौती