बजाज ने लॉन्च की नई लौ बजट प्लेटिना, जाने इसकी खूबियां

बजाज ने लॉन्च की नई लौ बजट प्लेटिना, जाने इसकी खूबियां
Share:

भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक बजाज ने अभी हाल ही में अपनी नई अपडेटेड बाइक प्लेटिना ES स्पोक और CT 100 ES अलॉय को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि भारत की सबसे सस्ती इन बाइक्स का माइलेज के मामले में कोई तोड़ नहीं है.

इसके साथ ही कम्पनी ने इस बाइक्स में इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे बेहतरीन फेवटर्स भी एड किये है. बात अगर अपडेटेड प्लेटिना की करें तो इसमें 102 CC का इंजन दिया गया है जो 8 .1 bhp और 8 .6 Nm टॉर्क जनरेट करता है. बजाज प्लेटिना ES स्पोक की एक्स शोरूम कीमत 42650 रूपये है, वहीं ES अलॉय की एक्स शोरूम कीमत 45638 रूपये है.

बजाज की दूसरी माइलेज वाली बाइक के रूप में CT 100 भी साथ में लांच की गई है, इस बाइक में 99 .3 cc का इंजन दिया गया है जो 8 .1 bhp पावर और 8 .05 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 32653 रूपये है. सभी एक्स शोरूम कीमतें दिल्ली की है तो बाकि जगहों पर इनमे बदलाव हो सकता है.

पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?

टाटा जल्द ही ला रही है 'नैनो' और 'टियागो' के इलेक्ट्रिक वर्जन

किया मोटर्स जल्द ही भारत के इन शहरों में करने जा रही है रोड शो

जल्द ही आ रही है नई रोल्स रॉयस फैंटम, जाने इसके फीचर्स

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -