Bajaj Dominar 400 हुई महंगी या नहीं, ये है सच्चाई

Bajaj Dominar 400 हुई महंगी या नहीं, ये है सच्चाई
Share:

भारतीय बाजार में Bajaj Dominar 400 2019 हाल ही में लॉन्च किया गया है. Bajaj Auto ने इसे 1,73,870 रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था. इसमें नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए ड्यूल-चैनल ABS फीचर को शामिल किया गया है. 2019 Bajaj Dominar 400 ABS दो कलर वेरिएंट Aurora Green और Vine Black में आती है. ऐसे में एक सवाल, क्या 2019 Bajaj Dominar महंगी हो गई है? जो इन दिनों हर कोई पूछ रहा है.

भारतीय बाजार में ये बाइकें जल्द होगी पेश

अपनी नई Bajaj Dominar 400 को दरअसल बजाज ऑटो ने 1.73 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया था. इसके बाद खबर आई कि Bajaj Dominar 400 की कीमतों में 3,732 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 1.70 लाख रुपये हो जाती है. ऐसे में हमने जब Bajaj Auto की वेबसाइट पर जाकर इसकी कीमतों को देखा तो कहानी साफ हो गई.

रॉयल एनफील्ड को लेकर बड़ी खबर आई सामने, ये मॉडल हुए रिकॉल

कंपनी ने पावर के लिए Bajaj Dominar 400 2019 में  373.2सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड ट्रिपल स्पार्क इंजन दिया गया है. इसमें नया DOHC सेटअप और रीमैप्ड ECU दिया गया है. इसके पावर आउटपुट को बढ़ाया गया है, जहां इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 35 bhp से लेकर 8,650 आरपीएम पर 40 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. वहीं, इसके पीक टॉर्क में बदलाव नहीं किया गया है. इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि, इसका इंजन मौजूदा बाइक के 5,000 आरपीएम के मुकाबले 7000 आरपीएम तक जाता है. इंजन स्लिपर कल्च के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस Bajaj Dominar 400 2019 का है. उम्मीद करते है आपकी असंमजस कम हुई होगी.

Hero Pleasure 2019 होगी शानदार, ये है लॉन्च डेट्

TVS Apache RTR 160 4V इस ब्रांड की बाइक से कितनी है दमदार, जानिए

Hero Maestro Edge 125 जल्द होगी लॉन्च, ये है डेट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -