बजाज ऑटो ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि ,दुनिया की सबसे मुश्किल कही जाने वाली सड़क यात्रा ट्रांस-साइबेरियन ओडिसी में भारतीय बाइक बजाज डोमिनर 400 ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि,' इस 53 दिवसीय यात्रा में छह देशों यानी उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिजस्तान, कजाकिस्तान, रूस और मंगोलिया की यात्रा के बाद वापस रूस तक का सफर तय करते हुए 15,600 किलोमीटर की दूरी तय की गई.'
बजाज ऑटो द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि 'इस यात्रा के दौरान प्रतिदिन हर तरह के इलाके में 390 किलोमीटर की हाइपर-राइडिंग करनी होती थी, जिसके अंतर्गत बेहद ऊंचाई पर स्थित दर्रे, घास के मैदान, नदी का तल, रेत, चट्टानी इलाके, धूल भरी पगडंडी, खड़ी ढलान, ढीली बजरी, तथा बेहद निष्ठुर और चरम तापमान शामिल हैं. यह पूरा सफर बिना बैकअप या सर्विस सपॉर्ट के किया गया'
आपको बता दें कि, इस ट्रांस-साइबेरियन ओडिसी सफर में बजाज डोमिनर 400 ने दुनिया के कुछ सबसे कठिन इलाकों की चढ़ाई की, जिसमें 3000 किलोमीटर का बेहद प्रसिद्ध स्टालिन युगीन रोड ऑफ बोन्स भी शामिल है. साथ ही चेरिन केन्यन में जीत दर्ज करने वाली ये एकलौटी भारतीय बाइक बन गई, जिसे ग्रेट कैन्यन के छोटे भाई के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें 45 डिग्री की ढलान पर 100 मीटर से अधिक की गहराई से गुजरना होता है.
मर्सेडीज़ ने लॉन्च की AMG CLA 45 और GLA 45 4 Matric
Renault ने लॉन्च की अपनी नयी 'SUV Captur'
इन तरीकों से बनाए अपनी कार को हाईटेक