घरेलु दो पहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की सबसे दमदार और लोकप्रिय बाइक पल्सर का का बिलकुल नए और फ्रेश लुक को मार्केट में लाने की तैयारी कर ली गयी है. दरअसल बजाज ऑटो ने अभी हाल ही में अपनी पल्सर सीरीज की एक करोड़ बाइकें बेचने का आकड़ा छुआ है. इस मौको को ख़ास बनाने के लिए बजाज ने पल्सर सीरीज की नयी बाइक लांच करने का फैसला लिया है.
अपनी बालक पल्सर सीरीज के बारे में बताते हुए कंपनी ने एक बयान में कहा कि, "2001 में लॉन्च होने के बाद से दो पहिया वाहनों में अपने हिंदुस्तान का नंबर 1 स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड पल्सर है. बजाज पल्सर संसार भर में 25 से अधिक राष्ट्रों में बिकती है। हमें संसार भर में 1 करोड़ पल्सर ग्राहक होने पर गर्व है। इस उपलब्धि को याद रखने के लिए हम ब्लैक पैक सीरीज पेश कर रहे हैं. "
गौरतलब है कि कंपनी ने अपनी पल्सर सीरीज की पहली बाइक आज से करीब 17 साल पहले साल 2001 में लांच की थी. इसके बाद इस 150 cc बाइक के कई मॉडल पेश किए गए जिन्हे ग्राहकों ने भी खूब पसंद किया. इन मॉडल्स में बजाज पल्सर 135 cc, पल्सर 180 cc व 220 cc मॉडल शामिल हैं.
ओकिनावा ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर
2017 टॉप 10 से बाहर हुई बजाज पल्सर
SIAM ने वाहन उद्योग कारों के लिए की दो कर दरों की मांग