नई दिल्ली : भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने अपने नयी 400cc टू व्हीलर बाइक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. अभी तक यह नहीं बताया गया है की यह बाजार में आएगी लेकिन कयास लगाए जा रहे है दिसंबर के अंत तक यह आ जयेगी. अभी तक इसका नाम नहीं बताया गया है. सूत्रों से पता चला है की इसका नाम Kratos हो सकता है. अभी इसकी कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
बाइक के बारे में जानकारी मिली है की इसमें वही इंजन लगाया गया है वो केटीएम Duke 390 में सिंगल सिलेंडर 373cc है. यह इंजन 35 hp की पावर देता है माना जा रहा है की बाजाज की पेटेंट टेक्नोलॉजी ट्रिपल स्पार्क इसमें होगी साथ ही 6 गियर बॉक्स होंगे, बजाज इसके साथ ही अपने पल्सर मॉडल को भी मॉडिफाई कर रही है जिसमे 150 ,180 कर 220 मॉडल है. बाइक के अन्य फीचर की बात करे ओ तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन शामिल है, जबकि पीछे एक मोनो शॉक सेटअप मिल जाएगा साथ ही डिस्क ब्रेक भी है.
टाटा की नयी कार जेस्ट का सुरक्षा टेस्ट हुआ देखे रिपोर्ट