मोटसाइकिल निर्माण कंपनी Hero और Bajaj की आज हम ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं, जो आम ग्राहक के बजट में है. यह सस्ती बाइक भारतीय बाजार में 50,000 रुपये मे उपलब्ध हैं. यह बाइक्स में स्टाइलिश लुक और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ मिलता है, आइये समझे इन बाइक्स के नाम, फीचर्स और कीमत पूरी जानकारी. जिससे आप अपनी पसंद की बाइक चुनाव कर सके.
भारत की सर्वश्रेष्ट बाइक्स निर्माता कंपनी की Hero HF DELUXE IBS I3S के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 40,400 मे आप खरीद सकते है. इसके अलावा टॉप स्पेसिफिकेशन्स के साथ मौजूद मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,017 रुपये है. Hero HF DELUXE IBS I3S मे फ्रंट पर 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगाया है.
देश मे अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स Bajaj Platina 110 में पावर के लिए 115सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है. जिस कारण से यह बाइक्स 7000 आरपीएम पर 8.6bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट सकती है. बाइक्स का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
बाजार मे मौजूद नई Bajaj Platina 110 की लंबाई 2,006 मिलीमीटर, और चौड़ाई 704 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,076 मिलीमीटर है. बाइक्स का व्हीलबेस 1255 मिलीमीटर है. इसकी सीट की हाइट 804 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिलीमीटर है. ग्राहको के लिए यह बाइक्स सुगंम अनुभव देगी. अगर हम बात करे बजाज की नई प्लेटिना की तो इसका माइलेज आकर्षित करता है वही डीलक्स का इंजन की पावर क्षमता अधिक है.
Royal Enfield ने पेश की गुड-लुकिंग 350 और 500 Bullet Trials, इस आकर्षक बाइक की कीमत जानिए
Honda Grazia का नया वर्जन मचा रहा तबाही, कीमत 65 हजार रु से कम
कंपनी बनाएगी कुल 350 यूनिट, Honda CB1000R plus का लिमिटेड एडिशन लॉन्च