अपने क्लास में पहली ऐसी मोटरसाइकिल Bajaj Platina 110 H-Gear है जिसमें स्पेशल Highway-Gear दिया गया है. इससे ग्राहकों को हाइवे पर एक आरामदायक राइडिंग का अनुभव मिलता है. Bajaj Auto की यह बाइक अपने क्लास में पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो ‘डिजिटल कंसोल’ और ‘गियर-शिफ्ट गाइड’ (GSG) जैसे फीचर्स के साथ आती है. आज हम इसकी Bajaj Discover 110 CBS से करने जा रहे हैं, जो भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय बाइक है. इन दोनों ही बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर आइये डालते है एक नजर
22 KYMCO ने लॉन्च की ये शानदार स्कूटर, जानिए कीमत
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत Bajaj Platina 110 H-Gear के ड्रम वेरिएंट की 53, 376 रुपये है. वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,373 रुपये है. Bajaj Platina 110 H-Gear ES Alloy CBS में पावर के लिए 115सीसी का इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.Bajaj Platina 110 H-Gear ES Alloy CBS के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है. वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. रियर में CBS फीचर सुरक्षा के लिए इसमे शामिल किया गया है.
ये जबरदस्त Rain Cover बचाएगा भयंकर धूप और बारिश से
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Bajaj Discover 110 CBS की पुणे एक्स-शोरूम कीमत 53,273 रुपये रखी गई है. Bajaj Discover 110 CBS, नॉन सीबीएस (CBS) मॉडल के मुकाबले 563 रुपये महंगी है.Bajaj Discover 110 में पावर के लिए 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, DTS-i इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.8 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, Discover 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 11 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Discover 110 के फ्रंट और रियर दोनों में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. CBS फीचर सुरक्षा के लिए इसके रियर में उपलब्ध कराया गया है.
भारत में Piaggio Ape City+ हुई पेश, ये है कीमत
भारतीय बाजार में UrDa Mobility की हुई एंट्री, जानिए खासियत
जानिए क्या है Honda Activa 125 में ख़ास