वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Pulsar कंपनी की एक बेहद लोकप्रिय सेगमेंट है. इस लाइन-अप में आपको बजट रेंज में हाईपरफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश लुक वाली बाइक्स मिलती हैं. ऐसे में Bajaj Pulsar 150 कंपनी की Pulsar सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय बाइक है. हालांकि, कई लोग इसमें और Bajaj Pulsar 150 Neon में धोखा खा जाते हैं, तो आज हम आपको बता दें कि इन बाइक्स में केवल ग्राफिक्स और कलर वेरिएंट का अंतर है. इसके अलावा इन दोनों ही बाइक्स में आपको एक जैसा इंजन और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, दोनों ही बाइक्स की कीमतों में एक अच्छा खासा अंतर है. तो जानते हैं इन बाइक्स की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में,
इन पावरफुल बाइक्स में कौन है किफायती, जानिए
दो कलर वेरिएंट्स में कंपनी ने Bajaj Pulsar 150 को उपलब्ध कराया है. इनमें Black Grey और Black Red शामिल है.Bajaj Pulsar 150 Neon तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इनमें Neon Red, Neon Silver और Neon Yellow शामिल है.Bajaj Pulsar 150 और Bajaj Pulsar 150 Neon दोनों ही बाइक्स में पावर के लिए 149 सीसी का 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.4 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.
TVS Apache RTR 160 4V है दमदार फीचर से लैंस, जानिए कितनी होगी बचत
इसके अलावा अगर अन्य फीचर की तुलना करें तो Bajaj Pulsar 150 और Bajaj Pulsar 150 Neon इन दोनों के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है. वहीं, इनके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है.सुरक्षा के लिए इनमें ABS फीचर दिया गया है.Bajaj Pulsar 150 और Bajaj Pulsar 150 Neon इन दोनों के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक दिया है. साथ ही, इनके रियर में 5-वे अडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक अबजॉर्बर दिया है.Bajaj Pulsar 150 और Bajaj Pulsar 150 Neon इन दोनों ही बाइक्स की लंबाई 2055 मिलीमीटर, चौड़ाई 755 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है. इनका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है.Bajaj Pulsar 150 ABS की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 85,958 रुपए है. इसके अलावा Bajaj Pulsar 150 Neon ABS की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 71,200 रु तय की गई है.
मात्र 1100 रु लेकर आओ, घर ले जाओ ये लोकप्रिय स्कूटर
ये है Polarity की इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत
ट्रैफिक पुलिस काटना चाहती थी हेलमेट न पहनने का चालान, इस आदमी के सिर को देखकर मानी हार