दिल्ली: अगर आप बाइक खरीदना चाहते है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. देश की अग्रणी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज (Bajaj) ने अपनी एक बाइक की कीमत में करीब 10 प्रतिशत से भी ज्यादा की कटौती की है. बजाज ने एंट्री लेवल बाइक सीटी 100 (Bajaj CT 100) की कीमत में कमी की है. अभी तक सबसे सस्ती बाइक का तमगा टीवीएस एक्स एल 100 (TVS XL 100) को हासिल था. कीमत में कटौती के बाद Bajaj CT 100 सबसे सस्ती बाइक बन गई है. बजाज की सीटी 100 का शुरुआती वेरिएंट दिल्ली में 30,714 रुपये के एक्स शोरूम प्राइज पर मिल रही है.
बता दें टीवीएस की XL 100 की कीमत इससे करीब 50 रुपये ज्यादा है. खबर के अनुसार किक स्टॉट और एलॉय व्हील वाली बजाज सीटी 100 केएस (CT100 KS) की कीमतों में कंपनी 6,835 रुपये तक की कमी की है. अब इसे आप 31,802 रुपये के एक्स शोरूम प्राइज पर दिल्ली में खरीदा जा सकता है. सीटी 100 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट और एलॉय व्हील वाले टॉप वेरिएंट का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइज 39,885 रुपये है.पहले इसकी कीमत 41,114 रुपये थी.
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो बजाज CT100 में 99.27CC का इंजन दिया गया है. इसमें 4 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया है. इसका इंजन 8.8bhp की पावर 8.05 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है. बजाज सीटी 100 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में स्प्रिंग इन स्प्रिंग शॉकप दिए गए हैं. अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में 110mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.
फॉक्सवैगन एटलस कॉन्सेप्ट का पहला टीजर
इस कंपनी ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी एसयूवी
इलैक्ट्रिक कारें होने वाली है पेट्रोल कारों से सस्ती