बहुत ही काम लोग जानते है कि बजाज वी आईएनएस विक्रांत की धातु वाली मोटरसाइकिल है और अब उसने हाल ही में इनक्रेडिबल इंडियंस के साथ अपने दूसरे संस्करण को लोगो से इंट्रोड्यूज कराया है. आपको बता दें कि यह एक ऐसा मंच है जहाँ ऐसे भारतीयों को सम्मानित करता है जिन्होंने दुसरो की जरुरत में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हालाँकि बजाज वी के सेकंड जनरेशन को लेकर अभी कोई खबर नहीं आई है.
लेकिन इसके पिछले वर्जन में कई बेहतरीन फीचर्स रहे है. जैसे 135 किलो वजनी इस बाइक मे 149.5CC DTS-I इंजन दिया गया है. वी15 कों 5 गियरबॉक्स के साथ 7500 आरपीएम पर 12 bhp और 5500 आरपीम पर 12एनएम पॉवर से लेस किया गया है.
वहीं V12 की बात करें टन इसकी कीमत 56,200 रुपये रखी गई है. इसमे 124.6 सी.सी. DTS-i इंजन लगा है जो 8,000 rpm पर 11 PS की पावर और 5,500 rpm पर 10.8 Nm का टार्क जनरेट करता है. फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक है इसके साथ ही इसमें एक और वेरिएंट मिलेगा जिसमे डिस्क ब्रेक नहीं दिया जायेगा. कंपनी का कहना है कि आठ महीनों में दो लाख V15 बाइक्स बेचने के बाद बजाज को V12 बाइक से भी काफी उम्मीदें हैं.
जल्द कीजिये! 11 हजार रूपये में मिल रही है 150cc इंजन की बाइक!
बजाज के 'मानसून ऑफर' के तहत सिर्फ 6599 रूपये में ले जाइये बाइक्स!
बजाज ने अपनी बाइक्स पर 4500 रूपये तक कम किये