CORONAVIRUS: बजरंग पूनिया ने की कोरोना पीड़ितों की मदद, दान किया 6 माह का वेतन

CORONAVIRUS: बजरंग पूनिया ने की कोरोना पीड़ितों की मदद, दान किया 6 माह का वेतन
Share:

एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 15000 से अधिक हो चुकी है. वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ फैला हुआ है. वहीं अब यह वायरस खेल प्रतियोगितायों को अपना शिकार बना रहा है. जिसके कर कई प्रतियोगिता रद्द भी हो चुकी है. शीर्ष भारतीय पहलवान और एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने COVID-19 से लड़ने के लिए सरकार की मदद करने का फैसला लिया है. 26 वर्षीय पहलवान ने हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में छह माह का वेतन दान किया. इसकी जानकारी खुद बजरंग ने दी. अपने ट्विटर हैंडल पर पूनिया ने लिखा कि, 'मैं बजरंग पूनिया अपने छः महीने का वेतन हरियाणा कैरोना रिलिफ फंड में सहयोग के लिए समर्पित करता हूँ. जय हिंद जय

रिपोर्ट्स के अनुसार 65 किलो वर्ग में दुनिया के श्रेष्ठ पहलवानों में शुमार बजरंग कोरोना से जंग में इस तरह आगे आने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं, अबतक किसी दूसरे खेल से जुड़े किसी खिलाड़ी ने आर्थिक सहयोग की घोषणा नहीं की है, उनके इस अभूतपूर्व प्रयास की जमकर सराहना हो रही है. ट्विटर पर फैंस उनकी इस तरह भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं. इसके पहले बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक के ऊपर स्वास्थ्य और जान को तरजीह दी थी. पूनिया ने कहा था कि, 'सर्वप्रथम, हमें कोरोनावायरस से लड़ना होगा. समूचे विश्व में यह बीमारी महामारी की तरह फैल चुकी है. इस दौरान ओलंपिक का आयोजन खतरे से खाली नहीं होगा, क्योंकि कोई नहीं जानता कि हालात सुधरने में कितना वक्त लगेगा. जिंदगी रही तो ओलंपिक खेल पाएंगे. लेकिन अगर कोई अपनी जिंदगी ही गंवा दे तो फिर ओलिंपिक का क्या मतलब है?'

जानकारी के लिए हम बता दें कि बजरंग टोक्यो ओलंपिक टालने के बड़े पक्षधर है, उनका साफ तौर पर कहना है कि अगर जिंदगी रही तो ओलंपिक खेल पाएंगे. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित इस पहलवान का बयान तब आया जब कनाडा ने खेलों के इस महाकुंभ के बहिष्कार का एलान कर दिया.

कोरोना के कारण टाला टोक्यो ओलंपिक, अब 2021 में होगा आयोजित

कनाडा ने टोक्यो ओलंपिक में जाने से किया मना, इस पर भारत का बयान आया सामने

कोरोना: ब्राजील के फुटबाॅल क्लब्स ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ, स्वास्थ्य विभाग को देंगे स्टेडियम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -