आज बकरीद है. जी हाँ, आज ( ईद-उल-अजहा - Eid Al Adha) का त्योहार है जो भारत में सोमवार 12 अगस्त को मनाया जा रहा है. ऐसे में इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है और इस दिन बकरे की कुर्बानी देने दी जाती है। आप सभी को बता दें कि इस्लाम में गरीबों और मजलूमों का खास ध्यान रखने की परंपरा है और कुर्बानी के बाद गोश्त के तीन हिस्से किए जाते हैं. वहीं इन तीनों हिस्सों में से एक हिस्सा खुद के लिए और शेष दो हिस्से समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांट दिए जाते हैं और इसी के साथ इस दिन लोग बकरीद के मैसेज से ईद मुबारक (Eid Mubarak) की बधाई अपने सभी करीबियों और दोस्तों को भेजते हैं। जो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. आइए देखते हैं.
* अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!