बकरीद : कुर्बानी का अर्थ बकरे को मौत देना ही नहीं, जानिए इससे जुड़ीं ख़ास बातें

बकरीद : कुर्बानी का अर्थ बकरे को मौत देना ही नहीं, जानिए इससे जुड़ीं ख़ास बातें
Share:

मुस्लिमों में जो सबसे बड़ा त्यौहार होता है उनमें बकरीद प्रमुख रूप से शामिल है। बकरीद को लोग धूम-धाम के साथ मनाते हैं। इस दिन बकरे की बलि देने की परंपरा है और फिर बकरे के मांस के कुछ हिस्से को अल्लाह को अर्पित किया जाता है। वहीं इसका कुछ हिस्सा गरीबों, दोस्तों और परिवार में बांट दिया जाता है।  

बकरीद की कहानी 

बकरे की बलि देने के पीछे यह मान्यता है कि इस दिन अल्लाह ने हजरत इब्राहिम से उनकी सबसे अजीज चीज की बलि मांगी थी, बदले में हजरत इब्राहिम ने अपने सबसे अजीज के रूप में अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी देना उचित समझा। जब हजरत ने अपने बेटे को बलि के लिए रखा तो उसके स्थान पर अल्लाह के चमत्कार से अगले ही पल एक बकरे की कुर्बानी दे दी जाती है। अल्लाह हज़रत की परीक्षा लेना चाहते थे और उन्हें इसमें पास होता देख अल्लाह ने उनके बेटे के बदले बकरे के बलि को क़ुबूल कर लिया। 
 
बकरीद से जुड़ीं कुछ ख़ास बातें

- बकरीद के दिन बकरे की कुर्बानी देना एक प्रतीक है। अतः कतई भी इसका मतलब यह नहीं है कि बकरे को कुर्बान करना जरूरी है। 

- इस दौरान छोटे या किसी ऐसे बकरे को कुर्बान नहीं किया जा सकता है जो शारीरिक रूप से कमजोर हो या उसे किसी प्रकार की कोई बीमारी न हो। 

- कुरान में इस बात का उल्लेख है कि अल्लाह के पास इंसान द्वारा कुछ दिए जाने का महज़ जज्बा ही पहुंचता है न कि कुछ और।  

- बकरे की कुर्बानी ज़रूरी नहीं है। बल्कि अल्लाह यह देखता है कि लोग अपनी सबसे प्यारी चीज को किस हद तक उसके लिए कुर्बान कर सकते हैं। 

- कुर्बानी ऐसे व्यक्ति को देनी चाहिए जिसके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज न हो।  

- कुर्बानी से पहले ईद की नमाज अदा की जाती है।  

- इस दिन सभी लोग एक-दूसरे को त्यौहार की शुभकामनाएं देते हैं और बच्चे, महिलाएं, पुरुष, बूढ़े सभी वर्ग के लोग इस दिन नए वस्त्र धारण करते हैं।  

 

 

ये है बकरीद का इतिहास, जानिए किस तरह मनाते हैं यह त्यौहार ?

बकरा ईद : एक बलि के कारण हर साल दी जाती है लाखों बेजुबानों की कुर्बानी

ओणम : एक नजर में जानें त्यौहार से जुड़ीं हर बात, 10 दिन में क्या होता है ख़ास ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -