अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज यानी गुरुवार (1 दिसंबर) को कुल 182 में से आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान से ठीक पहले क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। तत्कालीन शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के इस वीडियो पर लिखा हुआ है कि- ‘एक शेर की बातों को ध्यान से सुनो, अभी भी टाइम है, समझ जाओ गुजरातियों!’ इस वीडियो में बालासाहेब ठाकरे कह रहे हैं कि, ‘अगर नरेंद्र मोदी चला गया, तो समझो गुजरात गया।’ यही नहीं, उसी वक़्त बालासाहेब ने केंद्र में मोदी सरकार बनने की भविष्यवाणी कर दी थी।
Abhi bhi time hai samaj jao gujaratiyo???????? #respect #balasahebthackeray pic.twitter.com/bwjO3Jj7iq
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 30, 2022
गौरतलब है कि, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा उत्तरी जामनगर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। इस बीच लोगों में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि रवींद्र जडेजा यह वीडियो जारी कर क्या संदेश देना चाह रहे हैं। वीडियो में बालासाहेब जो कह रहे हैं, वो उन्होंने किस पृष्ठभूमि में कहा था? बता दें कि, एक समय बालासाहेब ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे ने खुद इस बारे में खुलासा किया था कि बालासाहेब ठाकरे ने ऐसा कब और क्यों कहा था? बता दें कि, इस वीडियो में बालासाहेब कह रहे हैं कि,’ मेरा कहना इतना ही है, यही है कि, नरेंद्र मोदी गया, तो गुजरात गया। यह मेरा वाक्य है। यदि आपने नरेंद्र मोदी को साइड किया, तो समझिए आपका गुजरात गया। मैंने यह वाक्य आडवाणी से कह दिया है।’
उद्धव ठाकरे ने अपने पिता के इस बयान के बारे में बताया था कि बालासाहेब ठाकरे ने यह उस समय कहा था, जब गुजरात में गोधरा कांड हुआ था। गुजरात जल रहा था। उस समय देश के पीएम अटल बिहारी वाजपेयी थे और लालकृष्ण आडवाणी गृह मंत्रालय संभाल रहे थे और बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना भाजपा की सहयोगी पार्टी थी। तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे। उन्हें CM पोस्ट से हटाने के लिए हर तरफ से दबाव बनाया जा रहा था। उस समय बालासाहेब ने आडवाणी जी से कहा था कि, यदि अपने नरेंद्र मोदी को CM पद से हटाया तो, गुजरात भी आपके हाथ से निकल जाएगा।
सीएम केजरीवाल की रैली में 20 AAP नेताओं के फोन चोरी, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
गुजरात में प्रथम चरण की वोटिंग जारी, 9 बजे तक 5 फीसद मतदान दर्ज
'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं स्वरा भास्कर, राहुल गांधी से की बातें