जोहानसबर्ग: बॉल टेम्परिंग मामले के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को तीखी आलोचनाओं के साथ जिल्लत का सामना भी करना पड़ रहा है. 1 साल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रतिबंधित किए जा चुके कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ की साउथ अफ्रीका में भी काफी थू-थू हो रही है. हाल ही में जब स्मिथ अफ्रीका से वापस अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रहे थे, तब जोहानसबर्ग एयरपोर्ट पर अफ्रीकी टीम के फैंस ने स्मिथ की चीटर-चीटर कहकर हूटिंग शुरू कर दी.
This is disgraceful ! @stevesmith49 is not a criminal !!!!! pic.twitter.com/b2SsfakARo
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 28, 2018
स्टीव स्मिथ के साथ हुए इस व्यवहार पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने इसकी आलोचना की है. शेन वॉर्न ने ट्विटर किया कि ‘यह शर्मनाक है, स्मिथ कोई अपराधी नहीं.' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर थियो डोरोपाउलस ने भी स्मिथ के साथ हुए इस व्यवहार की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘ऑस्ट्रेलिया के टॉप क्रिकेटरों में से एक, जिसने निर्णय लेने में एक चौंकाने वाली गलती की, उसे एयरपोर्ट पर एक दोषी ड्रग्स अपराधी की तरह ले जाया जा रहा है उनके बारे में आपकी राय के बावजूद आप इस तस्वीर को देखकर ये नहीं कह सकते कि आपको स्टीव स्मिथ के लिए बुरा नहीं लग रहा है, मुझे पता है मुझे बुरा लग रहा है.'
One of Australia’s greatest ever cricketers who made a shocking error in judgement now being ushered through an airport like a convicted drug mule.
— Theo Doropoulos (@TheoDrop) March 28, 2018
Regardless of your opinion of him, you can’t look at this image and say you don’t feel slightly bad for Steve Smith. I know I do. pic.twitter.com/FWyZK6XIjk
आपको बता दें कि कप्तान स्मिथ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी करार देते हुए 1 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. उनके साथ ही सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर पर भी 1 साल का बैन लगा है. जबकि गेंद से छेड़छाड़ करते पाए गए केमरन बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है. स्मिथ और बेनकॉफ्ट अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संबंधित निलंबन खत्म होने के बाद कम से कम 12 महीने तक कप्तान नहीं बन सकते. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष डेविड पीवेर ने कहा, ‘भविष्य में इन्हें कप्तानी सौंपने के बारे में तभी विचार किया जाएगा, जब प्रशंसक, जनता और अधिकारी इन्हें माफ कर दें.'
बॉल टैंपरिंग पर आया वार्नर का माफीनामा
2018 में इन मौको पर भी हुआ क्रिकेट शर्मसार
स्मिथ, वार्नर की IPL2018 से भी छुट्टी