हाल ही में बैलन डी'ऑर अवॉर्ड 2017 की घोषणा गुरुवार को कर दी गई. रियल मैड्रिड के सुपरस्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इसमें बाजी मारते हुए पांचवीं बार इनाम जीतकर अपने प्रतिद्वंद्वी लियोनल मेसी की बराबरी कर ली है. पिछले दस वर्षों से इन दोनों के बीच ही इस अवॉर्ड के लिए होड़ लग रही है. यह पुरस्कार को विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है.
जहां लियोनेल मेसी इस पुरस्कार को जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे थे, वही रोनाल्डो ने उन्हें पीछे करते हुए इस बार भी यह पुरस्कार पर अपना हक़ जमा लिया. मेसी और रोनाल्डो ने सन 2008 में संयुक्त रूप से इसे जीता था. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले वर्ष भी इसे जीता था और इस बार फिर से इसे जीतकर लगातार दो बार बैलन डी'ऑर अवॉर्ड पर कब्जा जमाकर ताज बरकरार रखा है. मेसी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
इस पुरस्कार को अपने नाम करने के लिए रोनाल्डों ने 946 अंक हासिल किये थे. वहीँ 670 अंक हासिल करके बार्सिलोना के लियोनेल मेसी को दूसरे पायदान पर जगह मिल पायी है. वहीँ बर्केलॉन और सेंट जर्मैन के नेमार ने 361 अंक प्राप्त करके इसमें तीसरी जगह हासिल की है. वहीँ चौथे पायदान पर जुवेंटस के ज्ञानलुइगी बुफोन रहे और पांचवे पायदान पर रियल मेड्रिड के लुका मोड्रिक.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
ISL 2017: होम ग्राउंड पर चेन्नईयन एफसी की शानदार जीत