कराची: चीनी दूतावास पर हुए हमले से पुरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. यह हमला सुबह सवा नौ बजे कराची के पॉश इलाके क्लिफटन में हुआ है. हालांकि सुरक्षाबलों ने इस आतंकी हमले की कोशिश को नाकाम करते हुए तीनों फिदायीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. हालाँकि इस कार्रवाई में पुलिस के भी दो जवान मारे गए हैं. इस हमले की भारत और चीन ने कड़ी निंदा की है, वहीं, अलगाववादी संगठन बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को गुरुद्वारों में जाने से रोका
बताया जा रह है कि तीन फिदायीन आतंकियों ने चीनी दूतावास में घुसने का प्रयास किया था. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. अंदर घुसने के लिए हमलावरों ने हथगोला भी फेंका जिससे कि दूतावास का गेट क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस अधिकारी अमीर शेख के मुताबिक मुठभेड़ में तीन हमलावर और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है.'
पाकिस्तान के कराची में चीनी दूतावास के पास हुआ आतंकी हमला
स्थानीय मीडिया के अनुसार अलगाववादी संगठन बलोच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है, अलगाववादी संगठन का कहना है कि उन्होंने चीन को सबक सिखाने के लिए ये हमला किया है. संगठन ने सोशल मीडिया पर घटना को अंजाम देने की बात कबूली है और माना है कि चीनी दूतावास पर हमले में उनके तीन लोग मारे गए हैं.
खबरें और भी:-
नेपाल में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत
बस का हुआ एक्सीडेंट, पहले और बाद में ली सेल्फी हुई वायरल
अफगानिस्तान का दौरा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, खास मकसद को करेंगे पूरा