रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में दो बस हादसों का मामला सामने आया है. पहली घटना में यात्री बस पलटने से दस यात्री घायल हो गए, वहीं दूसरी घटना में स्कूल की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें कई बच्चे हुए घायल हो गए.
पहली घटना जिले के घिना गांव में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस पलटने कि हुई जिसमें सवार 10 यात्री घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार सैनिक ट्रेवल्स की बस अर्जुन्दा से घिना होते हुए डौंडीलोहार जा रही थी. इस दौरान ड्राइवर अचानक अपना संतुलन बस से खो बैठा, उस समय बस काफी तेज रफ्तार में थी.रोकने की कोशिश में वह पलट गई. हादसे के बाद आस-पास मौजूद ग्रामीण दौड़े और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला.घायलों को इलाज के लिए अर्जुन्दा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दूसरी घटना रायगढ़ के कोतरा रोड पर इला माल का पास जिंदल स्कूल की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में आधा दर्जन से अधिक बच्चों को चोट आईं, जिन्हें इलाज के लिए जिंदल अस्पताल में दाखिल कराया गया.
यह भी पढ़ें
उदयन के साथ पुलिस अधिकारियों की सेल्फी हुई वायरल, उठे सवाल
बॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी करना चाहती थी इसलिए बेटी को मार डाला