दुनिया में कुछ न कुछ अजीब घटनाएं होती रहती है. वहीं, किसी ने सही कहा है 'देने वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के'. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप कहेंगे ये क्या अजूबा है ? इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि केले के एक पौधे में जब फल देने की बारी आई तो केले के इस पौधे ने इतने केले दे दिए हैं कि पूरे गांव का हर एक व्यक्ति केला खा सकता है. इस केले के पौधे में लगातार फूल खिल रहे हैं, जिस वजह से केले के फल की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है.
हालांकि इस बढ़ोत्तरी से स्थिति यह उत्पन्न हो चुकी है कि केले का गुच्छा जमीन को छू चुका है. इसे देख घरवाले ने 2-3 फीट जमीन में खुदाई कर केले के गुच्छे को जगह बना दी है कि वह और बढ़ सके. केले के फूल को देख ऐसा प्रतीत होता है कि इसके फल में और भी बढ़ोत्तरी होने वाली है. कुदरत के इस करिश्मे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है.
बता दें की इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- भारत, विश्व में सबसे अधिक केले उपजाता है. सुशांत नंदा के इस वीडियो को अबतक 12 हजार लोग देख चुके हैं और 700 लोगों ने लाइक किया है.
India produces maximum banana in the world.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 11, 2020
And this hand must have produced the maximum number of finger per handpic.twitter.com/nDbFZgr4Hk
हाथी को बचाने के लिए उतरे थे नहर में लेकिन गवा दी अपनी जान
इस हाथी को नहाता देख लोगों की गर्मी हो रही है दूर
भारत की इस नदी में नजर आते है हज़ारों शिवलिंग, रहस्य जान रह जायेंगे हैरान