नई दिल्ली- बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया. बांग्लादेश की इस जीत के हीरो रहे शाकिब अल हसन, जिन्होंने मैच में 10 विकेट झटके और पहली पारी में सबसे ज्यादा रन भी बनाए.ये पहला मौका है जब बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराया है.
मैच में बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में 260 रन बनाये,जिसका जबाब देने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 217 रनो पर ही ऑल आउट हो गई. यहाँ से बांग्लादेश को 43 रनो की बढ़त मिल गई. दूसरी इनिंग में बांग्लादेश सस्ते में ऑल आउट हो गया, उनके सभी खिलाड़ियों ने 221 रन बनाये, बांग्लादेश के 221 रन और पहली पारी के 43 रनो के आधार पर 264 रनो का आसान सा टारगेट मिला ऑस्ट्रेलिया टीम को जिसमे ऑस्ट्रेलिया मात्र 244 रनो पर ही ऑल आउट हो गया. इस प्रकार बांग्लादेश ने 17 साल बाद(पहली बार ) ऑस्ट्रेलिया को 20 रनो से टेस्ट मैच हरा दिया. जो एक रिकॉर्ड बन गया है.बांग्लादेश की रैंकिंग फ़िलहाल 9 है और उसने चौथे नम्बर की टीम को हरा कर बड़ा उलट फेर किया है.
एक नगर पिछले रिकॉर्ड पर -
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश 2003 डार्विन विजेता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश 2003 क्वींसलैंड विजेता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश 2006 फातुल्लाह विजेता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश 2006 चटगांव विजेता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश 2017 ढाका विजेता बांग्लादेश
इस मैच में बांग्लादेशी स्पिनरों की घूमती गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चकमा खा गए.ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी स्पिनर नाथन लियोन को काफी सफलता मिली और उन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए, लेकिन उनका यह प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहा.पूरे मैच की बात करें तो कुल 40 में से 34 विकेट स्पिनरों ने ही निकाले. इस पूरे मैच में शाकिब का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने मैच में 10 विकेट लेने के अलावा 89 रन भी बनाए हैं. शाकिब को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने धोनी तारीफे में ये क्या कहा !
प्रो कबड्डी लीग 2017 :मुंबई में भारी बारिश के कारण नहीं हो पाए कल के मुकाबले
श्रीलंकाई सिलेक्शन कमिटी का इस्तीफा ,भारत से टेस्ट और वनडे सीरीज हरने के बाद लिया निर्णय
गीता-योगेश्वर की हो रही है जमकर तारीफ,राम रहीम को लेकर किया था ट्वीट