नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आमंत्रण को स्वीका कर लिया है. और वे जल्दी ही भारत की यात्रा पर आएगी. विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भारत आने के नरेंद्र मोदी के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और कार्यक्रम तथा तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
बताया गया है कि अभी इसकी तारीख तय नही हो पायी है. किन्तु कार्यक्रम सहित यात्रा के विभिन्न ब्यौरों को नई दिल्ली में बांग्लादेशी उच्चायोग तथा ढाका में बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ मंत्रालय द्वारा अंतिम रूप दिया जाना है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत आने के लिए आमंत्रित किया है, जिसमे वे जल्दी ही भारत आएगी.
आपको बता दे कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कि यह यात्रा कई मुद्दों को लेकर दोनों देशो के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.