ढाका : बांग्लादेश पुलिस ने नए साल पर आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. इस साजिश में शामिल पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 60 किलो विस्फोटक भी बरामद किया गया है. इस बारे में बंगलादेश के आतंक रोधी पुलिस शाखा के प्रमुख मोनिरुल इस्लाम ने बताया कि पांचों आतंकी जमात-उत-मुजाहिदीन (जेएमबी) के सदस्य हैं. उन्होंने नए साल पर हमले की साजिश रची थी.
उनको मंगलवार रात ढाका में छापा मार कर पकड़ा गया. सुरक्षा की दृष्टि सेआतंकी हमले की आशंका के चलते राजधानी ढाका में 31 दिसंबर की शाम से लेकर एक जनवरी तक खुले में सभी तरह के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. हालाँकि पकड़े गए आतंकियों को मीडिया के सामने पेश तो किया गया लेकिन बात नहीं करने दी गई.
गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में पिछले कुछ सालों से आतंकी हमलों की संख्या बहुत बढ़ गई है. आईएसआईएस के प्रति निष्ठा दिखाने वाले जेएमबी ने इस साल जुलाई में ढाका के एक कैफे पर हमला किया था. इसमें विदेशियों समेत 22 लोग मारे गए थे.इस घटना के बाद से 40 से अधिक आतंकी ढेर किए जा चुके हैं.