ऑफिस से छुट्टी न मिलने पर या फिर काम का बोझ होने के मामले में तो कई बार कर्मचारियों के आत्महत्या करने की खबरें सामने आती ही रहती हैं लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि कोई शख्स अपनी ही पत्नी की हत्या करने के लिए ही अपने ऑफिस और पीएम और राष्ट्रपति तक को छुट्टी के लिए लेटर लिखकर भेज दें? नहीं ना.... लेकिन हाल ही में ऐसा एक मामला सामने आया है जिसकी चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ये मामला बिहार के बक्सर का है जिसमें छुट्टी नहीं मिलने से परेशान होकर एक बैंक प्रबंधक ने अपनी ही पत्नी की हत्या करने के नाम पर छुट्टी का आवेदन कर दिया. इसके लिए उसने अपने आला अफसरों समेत मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रपति तक को पत्र भेज दिया. सूत्रों की माने तो प्रबंधक मुन्ना प्रसाद की पत्नी किडनी रोग से ग्रसित है और उनके इलाज के लिए प्रबंधक को छुट्टी नहीं दी जा रही थी. बार-बार छुट्टी मांगने के बाद एक अधिकारी ने झल्ला कर उन्हें ये कह दिया कि उन्हें अब पत्नी के सिर्फ दाह संस्कार के लिए ही छुट्टी दी जा सकती है. फिर इसके बाद उस कर्मचारी ने गुस्से में प्रधान कार्यालय पटना को एक पत्र लिखते हुए इसकी प्रति राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और प्रधानमंत्री को भेज दी.
इस पत्र में मुन्ना प्रसाद ने लिखा है कि, 'मुझे अपनी पत्नी की हत्या कर उसका अंतिम संस्कार करने के लिए सिर्फ दो दिनों की छुट्टी दी जाए. मेरी पत्नी किडनी रोग से पीड़ित है, हफ्ते में दो बार डायलिसिस कराना होता है. क्षेत्रीय अधिकारी मेरा फोन रिसीव नहीं करते हैं. मेरी पत्नी की तबीयत दिन प्रति दिन खराब हो रही है. अत: आपसे प्रार्थना है कि मुझे कुल 2 दिन का विशेष अवकाश दिलाने की कृपा कया जाए ताकि मैं अपनी पत्नी की हत्या कर सकूं एवं दाह संस्कार कर सकूं क्योंकि रोज-रोज घुट-घुटकर मरना मुझसे सहा नहीं जा रहा है.'
अब इस बारे में ग्रामीण बैंक के एक अधिकारियों ने कहा है कि, 'एकल शाखा होने के कारण यहां कार्यरत कर्मी को छुट्टी देने से पहले दूसरे कर्मचारी को वहां विकल्प में देना होता है, जिससे शाखा का काम प्रभावित नहीं हो.' इसके साथ ही भभुआ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र नाथ सिंह ने इस बारे में कहा कि, 'जब भी उन्होंने छुट्टी मांगी है, दी गई है. इस बार भी आवेदन मिलते ही उन्हें छुट्टी दे दी गई. किसी दूसरी शाखा में तबादला के लिए उन्होंने कोई आवेदन अब तक नहीं दिया है. यदि अपनी परिस्थितियों को रखते हुए तबादले का आवेदन देंगे तो उस पर भी विचार किया जाएगा.'
बिरयानी खाना पड़ा महंगा, दुकानदार ने युवक के सारे कपड़ें उतरवाकर की ऐसी हालत
गणतंत्र दिवस पर दिखी बिना ब्लाउज वाली महिलाओं की झांकी, हुआ बड़ा विवाद
दिन में तीन बार बदलता है इस शिवलिंग का रंग, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप