नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं की किस्त को लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. हालांकि मई से बैंकों ने पैसा निकालने के नियमों को सख्त कर दिया है. सोमवार से प्रधानमंत्री जन धन खातों में सरकार महिलाओं के लिए 500 रुपये की अगली किस्त ट्रांसफर करना शुरू कर देगी. किन्तु इसका यह मतलब नहीं है कि लोग सोमवार से बैंकों में भीड़ लगाना शुरू कर दें.
इसके साथ ही सरकार किसान सम्मान निधि और गरीब कल्याण योजना के तहत भी कोरोना काल में लोगों की आर्थिक सहायता कर रही है. बैंकों ने हालांकि इस बार पैसा निकालने के नियमों को काफी सख्त कर दिया है. कोरोना वायरस महामारी के चलते और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नये नियम बनाए हैं. पिछली बार अप्रैल में जब सरकार ने पैसा अकॉउंटस में डाला था, तब भी महिलाओं की भारी भीड़ लग गई थी. अबकी बार बैंकों ने फैसला किया है कि खाता संख्या के अंतिम अंक के मुताबिक लोगों को पैसा जारी किया जाएगा.
ऐसे निकलेगा पैसा
खाता संख्या का आखिरी अंक पैसा निकालने की तिथि
0-1 4 मई
2-3 5 मई
4-5 6 मई
6-7 8 मई
8-9 11 मई
महिला जनधन खाते में कल से मिलेगी दूसरी किस्त, ऐसे अकाउंट नंबर वाले पहले निकाल पाएंगे पैसा
आखिर कैसा है पीएम मोदी का निवेशकों को आकर्षित करने का प्लान
लोन की गारंटी देने से पहले इस बात का रखे ख्याल