किसी के मौत के बाद उसके परिजनों और मित्रो द्वारा कई दिनों तक शौक मनाते हुए विलाप किया जाता है. कई कई लोग तो महीनो और सालो तक अपने घरो में खुशियां नहीं मनाते है. लेकिन एक जगह ऐसी भी जहाँ किसी की मौत पर डांसर्स द्वारा स्ट्रिप डांस कर लोगो का मनोरंजन किया जाता है.
यह सब चीन में हो रहा है. दरअसल यह कोई पारंपरिक रिवाज नहीं है. यह आजकल एक नया ट्रेंड है. जिसके अनुसार, बार डांसर्स किसी की मौत होने पर स्ट्रिप डांस करती है. इसके पीछे के कारण तो और भी चोकाने वाला है.
दरअसल ऐसा लोग इसलिए कर रहे है. क्योंकि यहाँ किसी के पास शोक सभा में शामिल होना का समय नहीं है. इसलिए लोग भीड़ जुटाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे है. वही कई लोगो का कहना है की इस तरीके से स्ट्रिप डांस को एन्जॉय कर के उन्हें गम से बाहर आने में मदद मिलती है.