वियंतियन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन को दक्षिण चीन सागर के मामले में चेताया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन अंतर्राष्ट्रीय कानूनों को मानने के लिए बाध्य है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा इस तरह की टिप्पणी तब की गई है जब आसियान देशों की बैठक हुई और इसके पहले चीन ने दक्षिण चीन सागर के कुछ क्षेत्र में अपने पोत भेजे।
जिस पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आपत्ती ली गई। दरअसल बराक ओबामा ने आलोस में एशियाई नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जुलाई में आए पंचाट के एतिहासिक, बाध्यकारी निर्णय ने क्षेत्र में समुद्री अधिकारों को स्पष्ट करने में सहायता की है।
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वे कानून का पालन जरूर करें। बराक ओबामा ने यह भी कहा कि अमेरिका पर चीन किसी भी तरह के हस्तक्षेप का आरोप न लगाए और चीन को ताकीद दी कि वह ऐसे कदम न उठाए जिससे तनाव बने। हां इन मामलों पर चर्चा जरूर की जा सकती है। यदि चर्चा कर इस मसले का हल निकाला जा सकता है तो यह बेहद अच्छा होगा।