लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी के शाहजहांपुर इलाके में एक बोलेरो गाड़ी, जिस पर "एसडीएम" लिखा था, पर कुछ युवकों और एक बार डांसर ने मिलकर खूब नाच-गाना किया। इस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल सामान्यतः सरकारी कार्यों के लिए एसडीएम करते हैं और यह स्थानीय बीडा विभाग से जुड़ी मानी जा रही है।
"बिहार की राह पर उत्तर प्रदेश"
— Shivya Tripathi (@Real_Shivya) November 12, 2024
हूटर बज रहा है बत्ती जल रही है, गजब भौकाल है भइया ????
या तो सरकार में लंबी पकड़ है या तो SDM की मेहरबानी है,
SDM/ उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है और उसी गाड़ी के ऊपर ठुमके लगाए जा रही है, वायरल वीडियो झांसी का है।@myogiadityanath जी देखिए,
ये हाल है… pic.twitter.com/t6HuCI8mzM
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गाड़ी के बोनट पर चढ़कर और हूटर बजाते हुए मस्ती में डांस कर रहे हैं, जबकि बार डांसर गाड़ी में बैठकर "मैडम बैठ बोलेरो में, तेरे खातिर लाया" गाने पर झूम रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस घटना को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, क्योंकि यह गाड़ी सरकारी कामों के लिए उपयोग में लाई जाती है और इसमें सरकारी अधिकारी के नाम की प्लेट भी लगी हुई है।
अधिकारियों का इस प्रकार की गाड़ी का निजी या अनधिकृत तरीके से इस्तेमाल, और उस पर खुलेआम ऐसा डांस करना, कई लोगों को गलत लगा है। इस घटना से सरकारी गाड़ियों के अनुचित उपयोग और उन पर नियमों के पालन पर सवाल उठ रहे हैं।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, किए ये वादे
पिता को फंसाने के लिए बेटे ने रचा ऐसा षड्यंत्र, पुलिस भी रह गई दंग
'BJP आई तो एक रुपए में होगी जमीन रजिस्ट्री', झारखंड में अमित शाह का ऐलान