पारिवारिक मूल्यों पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘बैरी सूरतिया’ का भव्य मुहूर्त आज वरसोवा स्थित ए बी सांउड स्टूडियो में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद रही. इस दौरान सभी ने फिल्म की सक्सेस के लिए कामना की. फिल्म के लेखक और निर्देशक सुनील कुमार सुमन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘बैरी सूरतिया’ पूरी तरह से कॉमर्सियल पारिवारिक फिल्म है, जिसका आज हमने मुहूर्त किया है.
दूसरे सप्ताह में भी खूब आग लगा रही है 'खुद्दार' की खुद्दारी
उन्होंने बताया कि इसमें हमने हॉरर टच भी दिया है, जो दर्शकों को पसंद आयेगी. उन्होंने यह भी बताया कि इसकी कहानी मेरे दिल के काफी करीब है. मुझे विश्वास है कि यह फिल्म लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. जल्द ही हम इसकी शूटिंग भी शुरू करेंगे. वाहन उन्होंने बताया कि फिल्म में गाने, संवाद और एक्शन का बेहतर तालमेल दर्शकों को देखने को मिलेगा.
तहलका मचा गया निरहुआ का आम्रपाली और शुभी के साथ रोमांस, ट्रेलर को 20 घंटे में 15 लाख व्यू
फिल्म के निर्माता अजीत कुमार ने बताया कि ‘बैरी सूरतिया’ भोजपुरी सिनेमा को एक स्तर प्रदान करेगी. जब मुझे इसकी कहानी बताई गई, तब मैंने झट से इसे बनाने का फैसला लिया. मुझे लगता है यह फिल्म जब रिलीज होगी तब भोजपुरी भाषी दर्शकों के अलावा दूसरे अन्य दर्शकों को भी एक बार इसे जरूर देखना चाहिए. क्योंकि इससे भोजपुरी फिल्मों के बदलाव का अंदाजा होगा. वे ये नहीं कह पायेंगे कि भोजपुरी सिनेमा डल है. आपको बता दें कि इस फिल्म में अहम रोल में कुलदीप कुमार, अनुरूपा चक्रवर्ती, कृष्ण भट्ट, अमित सिन्हा, राज सिंह और नीलम पांडेय नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें...
सलमान-आमिर सब रह जाएंगे पीछे, इस दिन देशभर में धूम मचाएंगे 'बलम जी'...
इस भोजपुरी गाने में वो सब कुछ है जिसे आप ढूंढ रहे हैं, मदमस्त कर देगा VIDEO