आप सभी को बता दें कि इस बार बसंत पंचमी का त्यौहार 10 फरवरी को मनाया जाने वाला है. आप सभी जानते ही होंगे कि बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती करना चाहिए जिससे लाभ होता है. बंसत पंचमी के दिन पीला वस्त्र धारण करना शुभ माना होता है और इस दिन देवी सरस्वती का जन्मदिन भी मनाते हैं. वसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए राशि के अनुसार वंदना की जाती है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आप अपनी राशि के अनुसार अगर इस दिन मन्त्रों का जाप कर लेंगे तो आपका दिन बन जाएगा और जीवन भी. आइए जानते हैं.
मेष- इस राशि के लोग ॐ वाग्देवी वागीश्वरी नम: मंत्र का उच्चारण करें.
वृषभ- इस राशि के लोग ॐ कौमुदी ज्ञानदायनी नम: मंत्र का उच्चारण करें.
मिथुन- इस राशि के लोग ॐ मां भुवनेश्वरी सरस्वत्यै नम: मंत्र का उच्चारण करें.
कर्क- इस राशि के लोग ॐ मां चन्द्रिका दैव्यै नम: मंत्र का उच्चारण करें.
सिंह- इस राशि के लोग ॐ मां कमलहास विकासिनी नम: मंत्र का उच्चारण करें.
कन्या- इस राशि के लोग ॐ मां प्रणवनाद विकासिनी नम: मंत्र का उच्चारण करें.
तुला- इस राशि के लोग ॐ मां हंससुवाहिनी नम: मंत्र का उच्चारण करें.
वृश्चिक- इस राशि के लोग ॐ शारदै दैव्यै चंद्रकांति नम: मंत्र का उच्चारण करें.
धनु- इस राशि के लोग ॐ जगती वीणावादिनी नम: मंत्र का उच्चारण करें.
मकर- इस राशि के लोग ॐ बुद्धिदात्री सुधामूर्ति नम: मंत्र का उच्चारण करें.
कुंभ- इस राशि के लोग ॐ ज्ञानप्रकाशिनी ब्रह्मचारिणी नम: मंत्र का उच्चारण करें.
मीन- इस राशि के लोग ॐ वरदायिनी मां भारती नम: मंत्र का उच्चारण करें.
इन राशिवालों के लिए है आज प्यार के लिए बहुत ख़ास दिन, इन्हे मिलेगी केवल नफरत
आज इस राशि के जीवन में आने वाली है बड़ी खुशियां
नवाज़ शरीफ के करीबी ने किया बड़ा खुलासा, कहा मुशर्रफ ने कराया था कारगिल युद्ध