शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय, पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है, अगर कोई अपने मन की बात, भगवान को सीधे न कह सके, तो वह तुलसी के माध्यम से अपनी बात, भगवान तक पहुंचा सकता है.घर में तुलसी का पौधा होने से सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा हमारे घर पर बनी रहती है. घर का वातावरण सकारात्मक और सुखद बना रहता है,
1-ऐसा माना जाता है की जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में रहने वाले लोगो को बुरी नजर प्रभावित नहीं कर पाती है. साथ ही किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय नहीं हो पाती है. सकारात्मक ऊर्जा को बल मिलता है.
2-शास्त्रों के अनुसार हमें रोज तुलसी की पूजा करनी चाहिए. रोज शाम को तुलसी माता के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि जो लोग शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाते हैं, उनके घर में महालक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
3-हमारे पुराणों में बताया गया है की जहाँ तुलसी का एक भी पौधा होता है. वहाँ ब्रम्हा,विष्णु और महेश भी निवास करते हैं.कहते हैं कि जिस प्रसाद में तुलसी नहीं होता उसे भगवान स्वीकार नहीं करते.