टाइफाइड एक प्रकार का बुखार होता है, जो साल्मोनेला बैक्टीरिया के संपर्क में आने से होता है. टाइफाइड गंदा पानी पीने और संक्रमित भोजन करने के कारण होता है. इसे मियादी बुखार भी कहा जाता है. अगर टाइफाइड के बुखार इलाज सही समय पर ना किया जाए तो आंतो में खून का रिसाव बढ़ने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप टाइफाइड से छुटकारा पा सकते हैं.
1- अगर आपको टाइफाइड हो गया है तो सुबह शाम अदरक के रस में शहद मिलाकर पिए. नियमित रूप से ऐसा करने से आपको टाइफाइड के बुखार से जल्दी आराम मिलेगा.
2- दिन में दो बार छाछ का सेवन करने से टाइफाइड का बुखार ठीक हो जाता है.
3- टाइफाइड के बुखार में तुलसी की चाय बहुत फायदेमंद होती है. दिन में दो बार तुलसी की चाय पीने से टाइफाइड बुखार से आराम मिलता है.
4- अगर आपको टाइफाइड हुआ है तो रोजाना दिन में दो बार आम का पन्ना पियें. इसका सेवन से आपको टाइफाइड के बुखार से छुटकारा मिल जाएगा.
डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है ऑलिव आयल
चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं धनिया के पत्ते
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए करें चावल के फेस पैक का इस्तेमाल