1 अप्रैल से आरक्षित रेल टिकटों की बुकिंग के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता से बुजुर्गो को छूट मिलेगी। आधार कार्ड हो या न हो, उन्हें बुकिंग के वक्त किराये में रियायत का लाभ भी मिलेगा।
इसके लिए रेलवे बोर्ड ने अपने पुराने निर्देशों में संशोधन किया है। आरक्षित रेल टिकटों की बुकिंग में धांधली रोकने तथा दलालों की घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए रेलवे बोर्ड ने पिछले साल 30 नवंबर को सभी जोनल महाप्रबंधकों को एक आफिस लेटर जारी किया था।
इसमें कहा गया था कि 1 अप्रैल, 2017 से रेल टिकटों की बुकिंग के वक्त यात्री के आधार नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। विंडो टिकट के मामले में आरक्षण पर्ची पर, जबकि आनलाइन टिकट के मामले में आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर आधार का उल्लेख करने की बात कही गई थी।
और पढ़े-
आधार कार्ड पर ही मिल सकेगा सस्ता राशन
खुशखबर: बिना आधार कार्ड के निकाल सकेंगे पीएफ
आधार के जरिए भी हो सकेगा अब रेल का टिकट बुक