Kobe Bryant की मौत से खेल जगत में शोक लहर, कोहली से लेकर रोनाल्डो तक ने जताया शोक

Kobe Bryant की मौत से खेल जगत में शोक लहर, कोहली से लेकर रोनाल्डो तक ने जताया शोक
Share:

वाशिंगटन: अमेरिका के प्रसिद्ध बाॅस्केटबाॅल प्लेयर कोबे ब्राएंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी जियाना मारिया की हेलिकाॅप्टर क्रैश के दौरान मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब काफी कोहरा था। घने कोहरे के चलते हेलिकाॅप्टर पहाड़ियों से टकरा गया और उसमें आग भड़क गई। इसके बाद उसमें मौजूद पायलट सहित 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो है। खबर है कि कोबे रविवार दोपहर में मांबा स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित किए गए एक बाॅस्केटबाॅल मैच में भाग लेने के लिए अपनी बेटी के साथ जा रहे थे।

41 वर्षीय कोबे की मौत की खबर मीडिया में आते ही पूरे खेल जगत में शोक लहर दौड़ गई। किसी भी खेल का खिलाड़ी हो, हर कोई कोबे कि मौत की खबर सुनकर हैरान था। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'इस खबर को सुनकर बहुत स्तब्ध हूं। मुझे आज भी याद है बचपन में जल्दी उठकर मैं कोबे का मैच देखता था। वह बाॅस्केटबाॅल कोर्ट पर किसी जादूगर से कम नहीं थे। जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं होता। इस हादसे में कोबे की बेटी की भी मौत हुई है । उनकी आत्मा को शांति मिले।'

सिर्फ क्रिकेट ही नहीं फुटबाॅल जगत के जाने माने खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी कोबे को श्रद्घांजलि अर्पित की है। रोनाल्डो ने लिखा है कि, 'कोबे और उनकी बेटी की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। कोबे एक लीजेंड खिलाड़ी थे जिन्हें देखकर कई लोगों को प्रोत्साहन मिलता था। मेरी तरफ से उनके परिवार को सहानूभूति। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी: इस मुक्केबाज़ ने बनाई फ़ाइनल में जगह

टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स: इस खिलाड़ी को दी मात, अब पाया छठा स्थान

जन्मदिन विशेष: अपने पहले ही मैच में झटक लिए ७ विकेट, दिग्गज स्पिनरों के युग में बनाई अपनी पहचान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -