कोरोना संकम्रण के बाद से चमगादड़ को अब हर कोई जानने लगा हैं. अंधेरे में अपनी जिंदगी को जीने वाले इन जीवों से लोग पहले भी डरा करते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद से अब ज्यादा खौफ हो गया है. ऐसा भी माना जाता है कि चीन के वुहान से फैला कोरोना संक्रमण एक चमगादड़ से मनुष्य के बॉडी में पहुंच गया और फिर पूरी दुनिया में इसने तबाही मचाई हैं, और अब भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. खैर, सच जो भी हो इसका पता कभी न कभी पता चल ही जाएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर चमगादड़ से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है . साथ ही आप इस वीडियो को देखकर हो सकता है आप हंसने भी लगें!
बता दें की इस वीडियो को @JosephSwanTwo ने ट्विटर पर साझा किया है. उन्होंने आगे बताया, ‘अगर आप हवा में उल्टे लटके चमगादड़ों का एक वीडियो फिल्माते हैं और इसके बाद उसे फिर सीधा कर देते हैं, तो ऐसा लगेगा मानो चमगादड़ किसी नाइटक्लब में मौज कर रहे हो. इसकी पूरी गारंटी है कि यह वीडियो देखकर आपके फेस पर हंसी आ जाएगी.
वहीं, इस वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को अब तक पंद्रह लाख व्यूज, 52 हजार से अधिक लाइक्स और 21 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल गए हैं. वैसे कभी विचार किया था कि चमगादड़ों की उल्टे लटकने की काबलियत का ऐसा प्रदर्शन भी किया जा सकता हैं , नहीं न तो एक बार ये वीडियो जरूर देखिए.
Channelling the amazing @SlenderSherbet if you take a video of bat's and turn it upside down, it ends up looking like a goth nightclub, c/o reddit. Guaranteed to put a smile on your face tonight lovely twitterati pic.twitter.com/PpWHi2LZvA
— Joseph Swan (@JosephSwanTwo) August 20, 2020
यहाँ आपको खाली बैठने पर मिलेंगे 1.41 लाख रुपये! जल्दी करो भाई
कोरोना का असर दिखा भैसों पर, सोशल डिस्टेंसिंग का किया इस तरह पालन
दुनिया का एक ऐसा देश, जहां आलू के वजह से लाखों लोगों की चली गई थी जान