'बत्ती गुल मीटर चालू' के जरिए फैली क्रांति, इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज़

'बत्ती गुल मीटर चालू' के जरिए फैली क्रांति, इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज़
Share:

बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता शाहिद कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले काफी दिनों से उत्तराखंड के टिहरी में अपनी आगामी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में बिजी थे. बुधवार को ही इस फिल्म का टीज़र पोस्टर जारी किया गया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने की भी जानकारी दी. इसके साथ ही शाहिद कपूर ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट से फिल्म का टीज़र पोस्टर शेयर किया है.

इस पोस्टर में आप देख सकते हैं ऐसे पहाड़ी इलाके में बसे घरों को दिखाया गया है जहां की बत्ती गुल है. इसके साथ ही पोस्टर पर एक लाइन भी लिखी है कि- 'फ्यूजड बल्ब से क्रांति नहीं लाई जा सकती!' तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी भी दी है कि शुक्रवार यानि 10 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है. पोस्टर को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी किसी पहाड़ी इलाके के बिजली के मुद्दे पर आधारित है. शाहिद ने भी फिल्म का टीज़र पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- 'यह चौकानें वाला है.'

आपको बता दें फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद और श्रद्धा के अलावा यामी गौतम भी नजर आने वाली हैं. सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में यामी एक वकील के किरदार में दिखेंगी और शायद इस किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए ही यामी ने कुछ दिन पहले शार्ट हेयर्स करवाए थे. जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है बॉलीवुड के गलियारों में इस फिल्म को लेकर चर्चाएं की जा रही हैं. शाहिद और श्रद्धा इससे पहले फिल्म 'हैदर' में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं और इस फिल्म के जरिए दोनों दूसरी बार साथ में नजर आने वाले हैं.

फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के निर्देशक श्री नारायण सिंह हैं. हाल ही में फिल्म के स्टार्स श्रद्धा और शाहिद ने इस फिल्म का आखिरी शेड्युल पूरा किया है. इन दिनों फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. आपको बता दें ये फिल्म 21 सितम्बर को रिलीज़ होगी.

बॉलीवुड अपडेट...

तो अब टाइगर श्रॉफ के साथ नहीं दिखेंगी दिशा और श्रद्धा

चिंपाजी ने दिया शिल्पा को ऐसा चुम्मा कि बिगड़ गई गालों की हालत

मौत के मुंह से बाहर निकली सलमान खान की एक्ट्रेस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -