लंदन: ब्रिटेन का प्रोपेगेंडा मीडिया संस्थान BBC एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इससे पहले BBC ने गुजरात दंगों का दोष पीएम नरेंद्र मोदी पर मढ़ते हुए एक विवादित डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। यह विवाद अभी पूरी तरह थमा भी नहीं था कि BBC ने मंगलवार (7 फरवरी) की रात अपनी इच्छा से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल होने वाली शमीमा बेगम (Shamima Begum) की डॉक्यूमेंट्री जारी कर दी।
The BBC should be shut down. The institution is no longer respected or wanted by the nation.
— The ‘Few’ (@TomSyvret) February 7, 2023
The sinister celebrification of Shamima Begum | The Spectator https://t.co/KEgu2CEKU6
BBC ने अपने एजेंडे के तहत इस आतंकी महिला को किसी सेलिब्रिटी की तरह दिखाने का प्रयास किया है, जैसे ISIS में शामिल होकर शमीमा बेगम ने कोई महान काम किया था। BBC की यह हरकत लोगों को जरा भी पसंद नहीं आई है और इसे देखने वाले कई लोग अब दोबारा BBC का लाइसेंस नहीं लेने की बात कह रहे हैं। बता दें कि ब्रिटेन में टीवी पर BBC के कार्यक्रम को देखने के लिए वार्षिक रूप से कुछ निर्धारित राशि का भुगतान करना होता है। एक यूजर ने BBC का कार्यक्रम प्रसारित होने से पहले ट्वीट करते हुए कहा कि, 'शमीमा बेगम की कहानी BBC पर रात 9 बजे.., मैं उस गंदगी के ढेर को नहीं देख पाऊँगी। जब वह वहाँ (आतंकी संगठन ISIS में) गई तो उसे पता था कि वह क्या कर रही है। हैरान हूँ कि BBC इसे एयरटाइम दे रहा है।'
Disgraceful decision by the BBC to give Shamima Begum a platform. Absolutely indefensible. Who on earth at the BBC makes these decisions? Time to #ScrapTheLicenceFee https://t.co/Ene6SZ8Cd0
— Scott Benton MP ???????????????????????????????????? ???? (@ScottBentonMP) February 7, 2023
एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'BBC ने शमीमा बेगम को ‘कमजोर युवा लड़की’ के तौर पर दिखाया है। एक म्यूजिक ट्रैक, मूडी शॉट्स, कैमरे के लिए आँसू को खूबसूरती से गिरते दर्शाया गया है। इससे बेहतर होता उन्हें उसके ISIS साथियों द्वारा मारे गए और प्रताड़ित लोगों के परिवारों में से कुछ को दिखाना चाहिए था?' वहीं, शमीमा बेगम ने BBC को जानकारी दी है कि, 'मैं ISIS के साथ प्यार में थी और इसमें भर्ती होने के लिए बेताब थी। मैंने गैटविक से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरी, जहाँ एक ISIS हैंडलर बस के साथ मेरी प्रतीक्षा कर रहा था। जब मैं देश से भागी थी, तो मुझे आतंकी समूह से जुड़े ‘अत्याचारों’ के संबंध में नहीं पता था।'
When you look at all the people who have been cancelled, it’s unbelievable the BBC are giving terrorist Shamima Begum a platform to tell her story. Who makes these decisions???
— Andrew RT Davies (@AndrewRTDavies) February 7, 2023
शमीमा बेगम ने आगे कहा कि ISIS के खौफनाक वीडियो देखने के बाद भी उसने अपना विचार नहीं बदला था। उसने कहा कि वह ब्रिटेन वापस जाना चाहती है और उसने अपनी ब्रिटिश नागरिकता छीने जाने के फैसले के खिलाफ अपील की है। ISIS आतंकी बेगम ने BBC से कहा कि, 'मैं उत्तरी सीरिया में एक शरणार्थी शिविर में रह रही हूँ। यह ‘जेल से भी बदतर’ है। मैं अंदर ही अंदर अपने आप से नफरत करती हूँ, कम से कम जेल की सजा के संबंध में आप जानते हैं कि इसका अंत होने वाला है। मगर यहाँ, आप नहीं जानते कि इसका अंत होने वाला है या नहीं।'
BBC – A repeat offender
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) February 7, 2023
BBC regularly (and possibly willfully) disregards India’s ???????? sovereign boundaries. BBC gifts parts of India to either Pakistan or China
Expose BBC - indulging in spreading Hinduphobia and anti-India narrative#Ban_BBC_In_Indiahttps://t.co/SGzAd5fSfc pic.twitter.com/s5ATQ3E7Bb
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है, जब BBC ने आतंकवाद के पक्ष में एजेंडा चलाया हो, BBC की रिपोर्ट्स में अक्सर भारत विरोधी और आतंकवाद तथा पाकिस्तान समर्थित सामग्री मिलती है। लेकिन, यह विडम्बना ही है कि, BBC के भारत विरोधी प्रोपेगेंडा में प्रशांत भूषण और महुआ मोइत्रा जैसे लोग भी उसका साथ दे रहे हैं।
‘बचकाने हैं राहुल गांधी...’, क्या संसद में सच हो गया गुलाम नबी आजाद का कथन ?
तुर्की के न्यूक्लियर प्लांट में हुआ ब्लास्ट, जानिए वायरल वीडियो का सच
''बुरे वक्त में जो काम आए, वही सच्चा दोस्त..', भूकंप से तबाही के बीच भारत की मदद पर बोला तुर्की