भारत का महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना रविवार को अधूरा रह गया. पहली बार फाइनल खेल रही भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके बाद उन्हें उप-विजेता की ट्रॉफी से ही संतोष करना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के बाद जहां विराट से लेकर कई अन्य दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाया वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने बढ़िया खेला और फाइनल में हम पर भारी पड़ी. उन्होंने कहा, खेल में हार-जीत लगी रहती है. लेकिन महिला टीम ने शानदार काम किया.
Well done the Women’s team @bcci @JayShah .. Two back to back World Cup finals .. but we lost .. u we’re super .. we will get there someday .. love the team and players
Sourav Ganguly March 8, 2020
गांगुली ने ट्वीट कर लगातार दो वर्ल्ड कप फाइनल हारने का दुःख भी जताया. उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छे भारतीय महिला टीम. लगातार दो वर्ल्ड कप फाइनल, लेकिन हम हार गए. आप शानदार रहीं. हम एक दिन वहां जरुर पहुंचेंगे. बता दें कि भारतीय महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप के सभी मैच जीते थे लेकिन महिला वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के 184 रन के जवाब में वो महज 99 रन पर ढेर हो गई और 85 रन से मैच और खिताब हार गई.
सानिया का शानदार प्रदर्शन, भारतीय टेनिस टीम ने रचा इतिहास
FIDE Grand Prix: हरिका की पहले हार, पिछड़ कर पहुंची 3 स्थान पर
IND vs AUS Women's Final: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, टीम इंडिया को हराकर 5वीं बार बनी विजेता