नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट अब सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से नियुक्त बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति (सीओए) हितों के टकराव के मामले पूछताछ करने के मूड में है.
यह पूछताछ उन लोगो से की जाएगी जिनका भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान रहा है. बता दे द्रविड़ ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के मेंटर होने के साथ ही भारत की अंडर-19 और भारत 'ए' टीम के कोच भी हैं तो वही दूसरी तरफ गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष और आइपीएल की शासी निकाय के सदस्य है. हालांकि वो नए नियमों के आधार पर एसोसिएशन के सदस्य नहीं रहेंगे.लेकिन गांगुली आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक मालिक के साथ दूसरे खेल में बिजनेस पार्टनर भी हैं
एक अंग्रेजी अख़बार के मुताबिक सीओए इनसे सवाल पूछने के विचार में है हलाकि ये मुद्दे पहले भी कई बार उठते रहे हैं, साथ ही द्रविड़ की दोहरी जिम्मेदारी पर कई सवाल उठते रहे है.
भारत का स्कोर 200 के पार, शतक से 2 रन दूर विजय