नई दिल्ली: पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद क्रिकेट के मैदान पर भी भारत ने पाक को अलग थलग करने की तैयारी शुरू कर दी है। वर्ल्ड कप में एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर संकट के बादल लगातार गहराते जा रहे हैं, वहीं मामले में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सख्त रुख अख्त्यार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड ने इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को पत्र भेजकर इस वर्ष इंग्लैंड और वेल्स में होने जा रहे विश्व कप से पाकिस्तानी टीम को बाहर करने की मांग रखी है।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में अब भी इस स्थान पर है भारत
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने आईसीसी को ईमेल लिखकर पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर किए जाने का आग्रह किया है, क्योंकि यह पड़ोसी देश लगातार अपनी जमीन पर आतंकवादियों को फलने- फूलने में समर्थन दे रहा है और भारत के खिलाफ आतंकवाद को पनाह दे रहा है। बोर्ड ने आईसीसी से स्पष्ट तौर पर कहा है कि देश के अंदर पाकिस्तान के विरुद्ध मैच न खेलने का मूड है और भारत आतंकवाद के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगा।
तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 88 रनों से हराकर न्यूजीलैंड ने अपने नाम की सीरीज
उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कप में भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान से मुकाबला खेलना है। इस बीच बोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा है कि अगर सरकार वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबला नहीं चाहेगी तो भारतीय टीम यह मैच नहीं खेलेगी। हालांकि अधिकारी ने आगाह किया है कि अगर भारत यह मैच नहीं खेलेगा, तो पूरे अंक पाकिस्तान को मिल जाएंगे और भारतीय टीम को नुकसान होगा।
खबरें और भी:-
श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएगा साऊथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज
NZ vs BAN ODI : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दिया 331 रनों का विशाल लक्ष्य