स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भारत की 2019 विश्व कप में टीम जगह नहीं मिली हो, लेकिन यह खिलाड़ी इंग्लैंड जाना चाहता है। बकायदा बीसीसीआई से इसकी अनुमति भी मांगी। ई-मेल लिखकर बोर्ड को भेजा, जिसे बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति को फॉरवर्ड भी कर दिया। रहाणे ने इस साल मई, जून और मध्य जुलाई तक काउंटी क्लब हैम्पशायर के लिए खेलने के लिए बीसीसीआई से अनुमति मांगी है।
कल इस कारण मैदान पर नजर नहीं आये डिविलियर्स
मिल सकती है अनुमति
जानकारी के अनुसार पत्र के मुताबिक रहाणे चाहते हैं कि बोर्ड उन्हें 4 दिवसीय मैचों के लिए हैम्पशायर के लिए खेलने की अनुमति दे। एक सीनियर बोर्ड अधिकारी ने कहा कि रहाणे को हैम्पशायर के लिए खेलने की अनुमति ना मिले, इसका कोई कारण समझ नहीं आता। बीते साल भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी सरे के लिए खेलने की अनुमति मिली थी। बीते साल चेतेश्वर पुजारा और कोहली को भी काउंटी खेलने की अनुमति मिली थी और इस लिहाज से रहाणे को अनुमति मिलने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
कोलकाता ने दी कड़ी टक्कर, फिर भी बैंगलोर ने जीता रोमांचक मुकाबला
विश्व कप टीम में नहीं है रहाणे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक साथ ही रहाणे विश्व कप टीम में भी नहीं हैं। ऐसे में उनके हिस्से उस समय कोई इंटरनेशनल कमिटमेंट भी नहीं होगा। बीते साल पुजारा और कोहली के अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी ससेक्स के लिए खेले थे। उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि काउंटी से उन्हें काफी फायदा मिला था क्योंकि इससे उनकी गेंदबाजी में संतुलन और आत्मविश्वास आया था।
पिता ने देखा इस क्रिकेटर की आँखों में क्रिकेट के प्रति प्यार, और बना दिया एक सफल क्रिकेटर